गुरूवार, नवम्बर 14, 2024
होमअसमनिर्माण मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त करना चाहती है मोदी सरकार:...

निर्माण मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त करना चाहती है मोदी सरकार: तपन सेन

गुवाहाटी (असम) में आयोजित निर्माण मजदूरों के अखिल भारतीय सम्मेलन में कोरबा जिले के प्रतिनिधि शामिल

गुवाहाटी (पब्लिक फोरम)। भारतीय निर्माण मजदूर फेडरेशन ( CWFI ) का अखिल भारतीय सम्मेलन 11 फरवरी से 13 फरवरी तक असम की राजधानी गुआहाटी में आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन से पूर्व ब्रम्हपुत्र नदी के किनारे स्थित भारूलिपि मैदान में विशाल खुला अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने कहा -की केंद्र की भाजपा सरकार निर्माण मज़दूरों के सभी कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त कर देना चाहिटी है।

मज़दूरों के लंबे संघर्ष से हासिल इन कल्याणकारी योजनाओं में मकान बनाने के लिए सस्ते ब्याज दरों में कर्ज, बच्चो के शिक्षा के लिए छात्रवृति महिला श्रमिको के गर्भवती होने पर अनुदान, सायकिल, सिलाई मशीन ,ट्रैन में मुफ्त यात्रा टिकिट, पेंशन जैसे योजनाओं को देने के लिए श्रमिक कल्याण मंडल के पास 35 सौ करोड़ रुपया जमा है लेकिन सरकार मज़दूरों के कल्याण बोर्ड की राशि को मज़दूरों के योजनाओं में खर्च करने के बदले उस राशि का अफरा तफरी करने के नियत से काम कर रही है।

सीटू नेता ने कहा कि सरकारी निर्माण योजनाओं में सरकारी मदों में कटौती कर पूरे सरकारी निर्माण कार्यो को ppp मॉडल में कर रही है जिसका दुष्परिणाम मज़दूरों पर हो रहा है उन्होंने सरकार पर कार्पोरेट हितैशी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 10 लाख से अधिक खर्च कर जो लोग मकान या भवन का निर्माण करते है उनसे एक प्रतिशत शेष लेकर मज़दूर कल्याण बोर्ड में राशि जमा करना होता है लेकिन कही भी इसका पालन नही हो रहा है।

मज़दूर नेता ने भाजपा सरकार की कार्पोरेट परस्त नीतियों का खुलासा करते हुए कहा कि सरकार ने जिस तरीके से भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम का राशि अडानी के कंपनी में निवेश किया है यह आम जनता के राशि का दुरुपयोग है और बैंक और जीवन बीमा निगम में आम जनता की राशि ही जमा है । इस भष्ट्राचार से आम जनता जो भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है वे चिंतित है।

श्री सेन ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में मज़दूर और किसान जो मुख्य उत्पादन कर्ता है उनका संसद पर विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा उन्होंने मज़दूर किसानों से संगठित होकर इस संघर्ष में शामिल होने का आव्हान किया है ।
सभा को फेडरेशन के अखिल भारतिय महासचिव शशि कुमार अध्य्क्ष सुखविंदर सिंह असम के सीटू राज्य सचिव तपन शर्मा जनवादी आंदोलन के नेता व पूर्व सांसद उत्भव बर्मन ने भी संबोधित किया ।

असम में आयोजित होने निर्माण मजदूरों के अखिल भारतीय सम्मेलन में कोरबा से सपूरन कुलदीप, संतीश कुमार सहित छत्तीसगढ़ से कमल रॉय, सुखरंजन नंदी, देवचंद भास्कर, अमृत कुमार साहू, दिलीप कुमार सन्तोषी, रामेश्वरी, रमेश कुमार, रमेश चंद्र गुप्ता, बासुदेबदास आदि प्रतिनिधित्व कर रहै हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments