26 मई को मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे
संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई 2021 को भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है. इसी दिन मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं. निजीकरण, 4 श्रम कोड व 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर मोदी सरकार के खिलाफ हुई देशव्यापी हड़ताल तथा 3 कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर बैठे किसानों के आंदोलन का 6 महीना पूरा हो रहा है.
इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा और ऐक्टू समेत तमाम केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से इस दिन को भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मनायेगा.
ऐक्टू के छत्तीसगढ़ राज्य महासचिव बृजेन्द्र तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार पूजीपतियों-कारपोरेट घरानों के हित में गुलाम बनाने वाले 4 श्रम कोड व 3 कृषि कानूनों तथा निजीकरण को बदस्तूर जारी रखना चाहती है. महामारी की आड़ में मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैया पर कायम है. उपरोक्त परिप्रेक्ष्य मे ऐक्टू छत्तीसगढ़ के छात्र, नौजवानों, महिलाओं तथा जनता के सभी तबकों से 26 मई 2021 को भारतीय लोकतंत्र का
काला दिवस मनाने की अपील की है.
Recent Comments