back to top
सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोयला लोडिंग अनलोडिंग, उड़ती काली डस्ट दे रही गंभीर बीमारियों को जन्म

कोयला लोडिंग अनलोडिंग, उड़ती काली डस्ट दे रही गंभीर बीमारियों को जन्म

नपा से कोई एनओसी नही ली गई : कमल गर्ग

खरसिया(पब्लिक फोरम)। नगर के आबादी क्षेत्र में चल रहे कोयले के काले कारोबार की वजह से लोगों को गंभीर बिमारियों ने जकड़ना शुरू कर दिया जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पढ़ रहा है। माल धक्का में चल रहे अवैध रूप से कोयला लोडिंग अनलोडिंग के खेल की वजह से आम जिंदगी का जीना दुश्वार हो गया है। कोयले की रात को चलने वाली लोडिंग अनलोडिंग की वजह से पूरे मोहल्ले में काले डस्ट की परत जम जाती है हवा में उड़ते काले गुब्बार की वजह से लोगों को सांस लेने में भी बहुत परेशानी हो रही है जिससे लोगों का दम घुटने की शिकायतें आ रही है।
गंज पीछे फ़क़ीर चौक के पीड़ित परिवार जन एकत्रित होकर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग निवास पहुँच पीड़ितों ने आप बीती बताई वही गर्ग परिवार का निवास भी उसी मोहल्ले में होने की वजह से नपा अध्यक्ष ने भी कहाँ में स्वयंम भी पीडित हूँ परेशान हूँ इसके लिए तीन दिन पूर्व जनहित की समस्याओं के साथ इस विषय मे बिलासपुर डीआरएम से चर्चा भी हुई थी। सैकड़ो पीड़ितो के साथ नपा अध्यक्ष कमल गर्ग पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल को एक ज्ञापन सौंपा और कहां नगर पालिका से किसी प्रकार की कोई एनओसी नही ली गई है जनहित की मांग पर अमल करते हुए तत्काल माल धक्का से कोयले की लोडिंग अनलोडिंग को बंद करवाया जाए। वही गर्ग ने कहां जनता ने मुझे सेवक के रूप में चुना है नगर हो या विधानसभा जहां भी जनता को मेरी आवश्यकता होगी में हर दुख सुख में जनता के साथ खड़ा रहूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के साथ में प्रमुख रूप से उपाध्याय बंटी सोनी, भाजपा नेता सुभाष मंत्री, तरुण सिंह ठाकुर, मोनू केसरी, नगर पालिका परिषद खरसिया के पार्षद राधे राठौर, पार्षद दीपक अग्रवाल, बंटू केथलिया (पार्षद पत्ती) बंटी मिरानी, राजेंद मिरानी, बंटी केसरी, मुना ठक्कर, वैभव साव, कल्लू शर्मा, मिंटू सोनी, चिया शर्मा, अजय श्रावणी, छोटू केथलिया, अंकित फोटवानी, महेश यादव, लीलू मिरी, मुना यादव, महेश यादव, चतुर साहू, गौरव बनेजी, किशोर शर्मा, सोनू साहू, पप्पू चंदवानी, संतोष यादव, चिंटू नायडू, दरस, कल्लू खानू चंदवानी, सेलू महंत, ललित यादव, कमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजा शर्मा, सूरज शर्मा, राजेश ठाकुर, सोनू ठाकुर, छोटू नायडू, संजू साहू, गोपाल यादव, यश लाल, अजय नथानी, गोरखा नथानी, रवि पेशवानी, गुल्लू मोटवानी, दीपू ,काला, संतु रेलवानी समेत सैकड़ों पीड़ित लोगों मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments