back to top
सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशसर्व ब्राह्मण मंच कोरबा का होली उत्सव: नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान और...

सर्व ब्राह्मण मंच कोरबा का होली उत्सव: नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान और परशुराम जयंती की भव्य तैयारियां

सर्व ब्राह्मण मंच ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, परशुराम जयंती की भव्य तैयारियों पर हुई विशेष चर्चा

कोरबा (पब्लिक फोरम)। सर्व ब्राह्मण मंच कोरबा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गईं और समाज की एकता एवं प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं।

समारोह के दौरान कोरबा दर्री क्षेत्र के नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों—वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद प्रीति दिनेश शर्मा एवं वार्ड क्रमांक 56 के पार्षद विनम्र तिवारी को श्रीफल, साल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ, समाज के वरिष्ठजनों को भी पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।

नवनिर्वाचित पार्षदों का संकल्प: युवाओं और महिलाओं को समाज से जोड़ने पर रहेगा विशेष जोर

सम्मान समारोह में विनम्र तिवारी ने कहा कि वे समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को समाज से जोड़कर उनकी ऊर्जा को समाजहित में लगाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के युवा समाज और संस्कृति की धरोहर हैं, उन्हें सही दिशा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

वहीं, प्रीति दिनेश शर्मा ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सामाजिक दायित्वों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैं और अगर वे सशक्त होंगी, तो समाज भी सशक्त होगा। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और समाज की संस्कृति एवं परंपराओं को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

संरक्षकों का उद्बोधन: समाज की एकता और संस्कृति को बनाए रखने की अपील

कार्यक्रम के संरक्षक पी.एल. पांडे एवं शेषनारायण मिश्रा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट रहते हुए अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने समाज के नवयुवकों से अपील की कि वे आगे बढ़कर समाजसेवा और संस्कृति के संवर्धन में भाग लें।

उन्होंने यह भी कहा कि होली सिर्फ रंगों का पर्व नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है। इसी तरह, समाज के सभी लोग मिलकर अगर आगे बढ़ेंगे, तो हर क्षेत्र में सफलता निश्चित है।

महिला विंग की अपील: समाज की परंपराओं और संस्कारों को मजबूत करने की जिम्मेदारी लें महिलाएं

महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता शुक्ला ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें अपनी नई पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना होगा, ताकि वे समाज की विरासत को समझ सकें और आगे बढ़ा सकें।”

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे समाज के सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और संस्कार एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में योगदान दें।

भविष्य के आयोजनों पर विशेष चर्चा, परशुराम जयंती का होगा भव्य आयोजन

मंच के महामंत्री प्रदीप मिश्रा ने समाज की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का सफल आयोजन किया गया था, जिसकी चर्चा आज भी होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज का उत्थान हो।

इसके साथ ही, आगामी परशुराम जन्मोत्सव (30 अप्रैल) को भव्य रूप से मनाने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होगी।

सामाजिक भवन की बड़ी उपलब्धि, शीघ्र होगा लोकार्पण

मंच के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने समाज के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पूर्व में कांग्रेस शासनकाल के दौरान समाज के पास कोई भवन नहीं था। जब तत्कालीन राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से इस विषय पर चर्चा की गई, तो उन्होंने समाज को भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की, जो अब बनकर तैयार हो चुका है।

इसके बाद, भाजपा शासनकाल में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से मिलकर भवन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल की मांग की गई, जिसे उन्होंने मंजूरी दी। वहीं, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सामाजिक भवन के मंच के लिए विशेष सहयोग देने की घोषणा की है।

परशुराम जयंती नए भवन में मनाने की योजना

राजेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि शीघ्र ही भवन का लोकार्पण हो जाता है, तो इस वर्ष 30 अप्रैल को परशुराम जयंती का भव्य आयोजन इसी भवन में किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वरिष्ठजनों, युवाओं और पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

रामनवमी शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील

विश्व हिंदू परिषद के कमलकांत द्विवेदी ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि 6 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।

सम्मान एवं आभार के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष दशरथ शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और समाज में एकता बनाए रखने की अपील की।

इस आयोजन ने समाज की एकजुटता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करने का संदेश दिया, जिससे समाज के सभी वर्गों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments