नाली निर्माण मे आज ही मिली शिकायत पर हुई जांच, भ्रस्टाचार मुक्त होगी नगर पालिका : कमल
खरसिया(पब्लिक फोरम) । खरसिया नगर पालिका चुनाव में हमने जितने वादे आम जनता के समक्ष किए थे उन सभी वादों को एक-एक कर पूरा करेंगे ये सभी बातें नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया मेरी पहली प्राथमिकता क्लीन खरसिया ग्रीन खरसिया के रूप में रहेगी हमारी परिकल्पना सबसे सुंदर शहर की है जिसके लिए हमने आज परिषद में चर्चा की है लगभग 4500 सौ घरो में सफाई दीदियों के माध्यम से डस्टबिन वितरण किया जाएगा जिससे प्रत्येक घर वाले अपने घरो का कचरा इन डस्टबिन में इकठ्ठा कर कचरा गाड़ी में सवार सफाई दीदियों को प्रदान करेंगे इसके साथ कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क या कही और गंदगी कर कचरा फैलता है तो उसके ऊपर 200 रुपये का अर्थदंड लगाया जा सकता है।
नगर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे फाटक की है फाटक बंद के दौरान रोज घंटो खड़े रहना पड़ता है। जल्द ही इस समस्या से निजात पाने हम लोगों का प्रतिनिधि मंडल रेलवे के डीआरएम से मिला था और खरसिया में जल्द ही अंडर ब्रिज पास हो सके इसके लिए हमने युद्ध स्तर पर प्रयास भी शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है इसकी रूप रेखा भी हमारे द्वारा बनाली गई है सरकारी नलों में सुबह शाम पानी की व्यवस्था, नगर पालिका द्वारा खुदाए गए सभी बोरों को चालू करवाना और सभी पानी टेंकरों की मरम्मत करवाना, जरूरतों के हिसाब से नई पानी टंकियों का निर्माण करवाकर जिससे शहर में पानी की किल्लत ना हो सके। नगर पालिका अन्तर्गत खपत होने वाली बिजली जिसका भारी भरकम बिल आता है और पूर्व की सरकार जिसकी वजह से 15 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है ये सब बातों को देखते हुए सोलर पैनल लगाया जाएगा जिससे बिजली के भारी बिल से छुटकारा मिल सके। पत्रकारों की आवश्यकता को देखते हुए सुविधायुक्त पत्रकार भवन बनाया जाएगा जिसमे प्रेस कांफ्रेंस मीटिंग व बैठक आराम से हो सके। नगर व आसपास भारी वाहनों के आवागम को देखते हुए रिंग रोड की भी आवश्यकता है जिससे बड़े वाहन को शहर में घुसने की आवश्यकता ना पड़े इसके साथ ही सुसज्जित ट्रांसपोर्ट नगर भी बनाया जाएगा जिससे वाहनों का दबाव शहर में कम हो सके। आज एक नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत आई थी हमने तत्काल जांच करवाकर कार्यवाही करने कहाँ नगरपालिका भ्रष्टाचार मुक्त होगी। गर्ग ने कहां पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता है जो समय-समय पर कमियां को उजागर करता है इसके साथ ही नपा अध्यक्ष ने उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार जताया। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, गिरधारी गबेल, पार्षद अरुण चौधरी, पार्षद राधे राठौर, मौजूद रहे।
Recent Comments