back to top
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमआसपास-प्रदेशआदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास...

आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए मंगाए गए ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडि़त/ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। वर्ष 2025-26 में इन विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाए जाने हेतु तिथि एवं समय निर्धारित किए गए हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है। ऑनलाईन आवेदन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 21 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक रात्रि 12 बजे तक, जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण 28 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि पृथक से दी जाएगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक https: eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-admission-Detail है। उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट एवं जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments