मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमबिलासपुर जा रहे दंपत्ति हुए लूट के शिकार, महिला की गला घोंटकर...

बिलासपुर जा रहे दंपत्ति हुए लूट के शिकार, महिला की गला घोंटकर हत्या

क्षेत्र में फैला दहशत।

कोरबा : सोमवार की रात कोरबा से बिलासपुर जा रहे एक दंपत्ति लूट के शिकार हो गए। पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी गई। देर रात अपनी कार क्रमांक CG 10 AU 6761 से बिलासपुर जा रहे दंपति जांजगीर-चांपा जिले की पंतोरा चौकी के अंतर्गत फॉरेस्ट नाका के पास पहुंचे ही थे कि पति अपनी कार रोककर लघुशंका के लिए किनार पर चले गए। ठीक उसी समय एक और वाहन में सवार कुछ लोगों ने आ कर लूटपाट करना शुरू कर दिया तथा दंपत्ति के पास से 45000 रुपए नगद व एक लैपटॉप और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इसी बीच विरोध कर रही पत्नी को लुटेरों ने गला घोट कर हत्या कर दी। घटना के बाद बदहवास पति ने पंतोरा चौकी पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार दंपत्ति किसी कार्य से कोरबा आए थे और रात में ही वापस बलौदा जा रहे थे। मृतका दीप्ति सोनी बलौदा की रहने वाली है वह अपने पति देवेंद्र सोनी के साथ जा रही थी।

फॉरेस्ट बैरियर के पास दो फॉरेस्ट गार्ड की ड्यूटी रहती है रात 11:00 बजे के आसपास हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज करके जांच कार्यवाही में जुट गई है। महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोरबा से बिलासपुर जाने के लिए यह मार्ग काफी सुविधाजनक होने के कारण इस मार्ग का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं एक समय पहले भी यह मार्ग अपराधियों का ठिकाना भी रह चुका है। इस रास्ते से गुजरने वाले अक्सर मारपीट के शिकार होते रहे हैं। वर्तमान में पंतो रा में पुलिस चौकी खुल जाने से ऐसी घटनाओं में काफी कमी आई है। इस हत्या और लूट की घटना के बाद से इस मार्ग में चौकसी को कड़ी करने की आवश्यकता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments