सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमआसपास-प्रदेशESIC हॉस्पिटल कोरबा को अधिग्रहण से मुक्त किया कलेक्टर ने: आदेश जारी

ESIC हॉस्पिटल कोरबा को अधिग्रहण से मुक्त किया कलेक्टर ने: आदेश जारी

पब्लिक (पब्लिक फोरम)। कोविड के मरीजों के इलाज के लिए कोरबा शहर के डिंगापुर में स्थित ईएसआईसी अस्पताल को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा था।

वर्तमान में कोरबा जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या अत्यधिक कम होने के कारण ईएसआईसी अस्पताल को आज से अधिग्रहण मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आदेश जारी कर दिये है।

ज्ञात हो कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अनेक पॉजिटिव मरीज पाये जाने के कारण राज्य शासन के निर्देशानुसार संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा ईएसआईसी अस्पताल का अधिग्रहण 27 अप्रैल 2020 को किया गया था।

साथ ही अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर व स्टॉफ क्वाटर को भी अधिग्रहित किया गया था। वर्तमान में फरवरी 2022 से एक भी मरीज भर्ती नही होने के कारण कोविड अस्पताल ESIC कोरबा को आज से अधिग्रहण से मुक्त कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments