back to top
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया : श्री श्याम बिहारी मंदिर में हुआ श्री श्याम गुणगान महोत्सव,...

खरसिया : श्री श्याम बिहारी मंदिर में हुआ श्री श्याम गुणगान महोत्सव, विधायक उमेश पटेल ने की पूजा-अर्चना

खरसिया(पब्लिक फोरम)। श्री श्याम बिहारी मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाले श्री श्याम गुणगान महोत्सव में इस बार भी भव्य आयोजन देखने को मिला। इस पावन अवसर पर खरसिया के विधायक उमेश पटेल ने मंदिर पहुंचकर श्री श्याम प्रभु के चरणों में मत्था टेकते हुए पूजा-अर्चना की।

विधायक उमेश पटेल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए खरसिया नगर और विधानसभा क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे क्षेत्र को एकता और भक्ति के सूत्र में पिरोता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर उपस्थित भक्तों से संवाद भी किया। महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्री श्याम बिहारी मंदिर समिति ने विधायक उमेश पटेल का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी भक्तजनों का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments