मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमपीपुल्स फोरमसोच लीजिए, वोट आपका देश आपका!

सोच लीजिए, वोट आपका देश आपका!

ये जो लाल घेरे में तस्वीर आप देख रहे हैं, उसमें से एक तस्वीर तो आप सभी जानते हैं। हमारे देश के विश्व विख्यात प्रधानमंत्री मोदी जी का है और दूसरा है एक कुख्यात अपराधी प्रज्वल रेवन्ना का। मोदी जी के 400 पार के नारा में शामिल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से बीजेपी जेडीएस के साझा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर 200 से अधिक महिलाओं से यौन शोषण, बलात्कार, चीर हरण, महिलाओं के नग्न वीडियो बना कर उन्हें डराने धमकाने का अपराध दर्ज हुआ है। प्रज्वल रेवन्ना अपने ही पार्टी के महिला कार्यकर्ता, महिला सांसद, घर में काम करने वाली, रिश्तेदार, आया सहित 20 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं के साथ बलात्कार करके उनका नग्न वीडियो बनाया है। ऐसे 2000 से जायदा वीडियो कर्नाटक में वायरल है जिसकी पेनड्राइव भी पुलिस ने जप्त किया है।
     हासन लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ। यहां के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी प्रज्वल रेवन्ना के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे और चुनावी सभा में प्रज्वल रेवन्ना को वोट देकर देश को मजबूत बनाने के लिए वोट करने की अपील खुद मोदी जी के द्वारा की गई थी। कर्नाटक की पूरी बीजेपी, इस दुर्दांत अपराधी के लिए जी जान से चुनाव प्रचार में जुटी हुई थी। हो सकता है प्रज्वल रेवन्ना जैसे दुर्दांत अपराधी को भी मोदी जी अपने चेहरे पर चुनाव जितवा लें। बीजेपी 400 पार करने के लिए बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल करके उनका समर्थन करते हुए देश के लोगों को वोट देने की अपील की जा रही है।

मामला सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़ कर भाग गया है। या तो ये कह लें कि इस दुर्दांत अपराधी को बचाने के लिए देश से भगा दिया गया है। वैसे बीजेपी और उनके समर्थकों को शायद इससे कोई फर्क नही पड़ता। देश में ऐसे कई उदाहरण हैं। मणिपुर में देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जवान की बीबी को नग्न करके घुमाया गया, अन्य आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक अनाचार किया गया लेकिन बीजेपी मणिपुर में अपनी सरकार के साथ मजबूती और बेशर्मी से खड़ी रही और आज पर्यन्त मणिपुर पर खामोश है। देश की पहलवान बेटियों से बृजभूषण शरण सिंग ने यौन शोषण किया लेकिन मोदी जी और बीजेपी बृजभूषण के साथ मौन साधे मजबूती से खड़े रहे और आज तक खड़ी हुई है। कुलदीप सिंह सेंगर पर नाबालिक से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ लेकिन बीजेपी उस अपराधी के साथ खड़ी रही। किसान जब एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली आना चाहे तो उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए, रास्ते में कीलें लगा दी गईं, दीवाल खड़ा कर दिया गया।

अब हम सबको सोचना है कि क्या देश के लोग यही चाहते थे जो हो रहा है? किसी दल का समर्थक होना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन अंध समर्थक होना अच्छी बात नहीं। और यह देश के साथ गैर जिम्मेदाराना सोच को भी दर्शाता है।
क्या मोदी जी के चेहरे पर ऐसे बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों, बदतमीज व थप्पड़ बाजों को वोट देकर लोकतंत्र के मंदिर में बैठाएंगे?
जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए क्या यही लोकतंत्र है?
या
अपराधियों का, अपराधियों द्वारा और अपराधियों के लिए?
अपने चयन प्रक्रिया पर हमें अब सोचने की जरूरत है। अगर कोरबा लोकसभा की बात की जाए तो क्या कोरबा लोकसभा में बीजेपी के पास ऐसा कोई प्रत्याशी नहीं? जो जनता के पास जाकर वोट मांग सके या सिर्फ मोदी जी के चेहरे को देखते हुए दुर्ग के थप्पड़ बाज को कोरबा लोकसभा के मतदाता अपना सांसद चुन लेंगे। विधानसभा चुनाव गुजरे ज्यादा दिन नहीं बिता चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्यासी के द्वारा स्थानीय मजदूरों से वोट लेने उनके साथ नजर आए, यहां के लोगो ने मोदी जी के चेहरे पर स्थानीय विधायक को भरपूर वोट देकर विधानसभा भेजा, लेकिन यहां के मजदूरों को अपना हक मांगने पर लाठी मिला, शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे मजदूरों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया लेकिन बीजेपी के लोग उफ्फ तक नही किए, न ही मजदूरों पर हुए लाठी चार्ज पर अपना विरोध दर्ज करा सके और ना ही बीजेपी का कोई नेता इस घटना की झूठे मन से निंदा कर सका। इस शर्मनाक घटना पर अफसोस जताना तो बहुत दूर की बात है।
देश के 97 करोड़ मतदाताओं को देश का भविष्य गढ़ना है, क्या देश के 83% युवा अब भी बेरोजगार रहना चाहते हैं? क्या देश के किसान अपने ही देश में खलास्तानी, आतंकी, देशद्रोही, अर्बन नक्सल कहलाए जायेंगे,  क्या देश बलात्कारियों, भ्रष्टाचारियों को सिर्फ मोदी जी के चेहरे पर वोट करेगा। क्या देश के लोगों के लिए बाबा साहब का संविधान कोई मायने नहीं रखता? देश में नागरिकों को वोट देने का अधिकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिलाया। इसलिए नही कि कोई किसी बलात्कारी, भ्रष्टाचारी, को वोट देने कहे और अंधभक्ति में वशीभूत होकर अपना अमूल्य वोट दे दें?

ये आपका अपना अधिकार है, आपके वोट की ताकत से नेताओं को 05 साल के लिए सत्ता मिलती है ताकि देश के कुरीतियों को दूर किया जा सके, आपके बच्चों के लिए अच्छे से अच्छा स्कूल, अस्पताल खोले जा सकें।  युवाओं को नौकरी दिला सकें। किसानों को कर्ज के दलदल से बाहर निकाल सके। महंगाई से जूझ रही जनता को राहत दिला सके। देश में मजदूर, श्रम वीरों को सम्मान पूर्वक वेतन दिला सके और हमारे जल जंगल जमीन, और आमजन के अस्मिता, अस्तित्व और आत्म सम्मान की रक्षा कर सके।इस चुनाव को जनता चाहे तो अपने मुद्दे पर ला सकती है। 100% मतदान करने की कोशिश करें। अपने परिवार, बच्चों और अपने देश के लिए जनता हित में मतदान जरूर करें।
जय हिंद।

(आलेख : अब्दुल नफीस खान)

मोदी जी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के...

जनादेश दिवस: प्रदेश की महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्तरायगढ़ में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा नालंदा परिसर:मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजनरायगढ़...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments