सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबा166 पदों में भर्ती के लिए रोजगार मेला आज: जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज...

166 पदों में भर्ती के लिए रोजगार मेला आज: जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेना में होगा आयोजन

फायर ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फायरमैन जैसे पदों पर होगी भर्ती

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के जिफ्सा प्रोफेशनल कॉलेज कुचेना कोरबा में कल 27 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले के माध्यम से 11 निजी संस्थानों द्वारा फायर ऑफिसर, फायर सुपरवाईजर, फायर मैन, टेक्निशियन, ऑपरेशन थियेरटर टेक्निशियन, सेल्स मैन, सेल्स मैनेजर आदि के 166 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित युवाओं को पदानुसार आठ हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक मासिक वेतन का रोजगार दिया जाएगा।

जिले के 10वीं, 12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें एडप्रो इंजीनियरिंग पॉवर लिमिटेड में 30 पदों, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 02 पदों, गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो पदों, सामर्थ सिद्धी वेल्थ कंसल्टेंसी में 15 पदों, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 55 पदों, बजाज एलाइंस लाइफ इंश्योरेंस में 15 पदों, कृष्णा ऑटो राइडर्स में 10 पदों और एक्सिस बैंक में 05 रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी।

इसी प्रकार सीस लिमिटेड में 25 पदों, तिरूपति बजाज में 03 पदों और श्रीराम फाइनेंस में 04 रिक्त पदो के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 27 नवंबर को सुबह 11 बजे जिफ्सा प्रोफेशन कॉलेज कुचेना कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments