सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबा05 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा सुविधा अब पोस्ट ऑफिस में...

05 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा सुविधा अब पोस्ट ऑफिस में भी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब लोगों को पोस्ट ऑफिस में मेडिकल पॉलिसी (स्वास्थ्य बीमा) की सुविधा भी मिल रही है, जिसमें ग्राहक अपनी इच्छानुसार 1 लाख से 05 लाख तक की मेडिकल पॉलिसी ले सकते हैं, जिससे उन पूरे भारत के अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

डाक जीवन बीमा की सुविधा पहले से है उपलब्ध

डाक विभाग कई वर्षों से जीवन बीमा की सुविधा बहुत ही कम प्रीमियम पर ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय कर्मचारियों के लिए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के माध्यम से देता आया है डाक घर के ग्राहकों में ये दोनो योजनाएं काफी लोकप्रिय रही हैं। कोविड -19 जैसी समस्या और चिकित्सा के खर्च में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण मेडिकल पॉलिसी या स्वास्थ्य बीमा की मांग को देखते हुए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाई है। जिसमें ग्राहक अपने और अपने परिवार के चिकित्सा संबंधी खर्च को कवर कर सकते हैं।

टाटा एवं बजाज कंपनियों से किया गया है करार

ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने के लिए डाक विभाग ने इस क्षेत्र की दो अग्रणी कंपनियों बजाज आलियांज एवं टाटा एआईजी के साथ करार किया है। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार दोनो कंपनियों के प्लान में से अपनी पसंद का प्लान ले सकते हैं जिसमें सिंगल एवं फैमिली फ्लोटर प्लान के विकल्प मौजूद हैं।

क्या कवर होगा इस पॉलिसी में?

इस स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती होने की स्तिथि में रूम रेंट , आईसीयू चार्ज, दवाइयों एवम सभी तरह के टेस्ट का खर्च, सर्जरी एवम इलाज में होने वाले अन्य सभी तरह के खर्च कवर होंगे। साथ ही एंबुलेंस का खर्च एवं अस्पताल में भर्ती होने के 60 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के बाद के 90 दिन के चिकित्सा खर्च भी कवर होंगे। भारत के सभी नेटवर्क अस्पतालों में ये सुविधाएं कैशलेस उपलब्ध होंगी। साथ ही भारत के बाहर भी इलाज की सुविधा और फ्री हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाएं भी पॉलिसी के अंतर्गत उपलब्ध होंगी।

कार एवं बाइक का बीमा भी ले सकेंगे ग्राहक

ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा के साथ साथ अब ग्राहकों के लिए बाइक एवम कार के बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके लिए ग्राहक अपने वाहन की आरसी एवम पुरानी बीमा पॉलिसी के माध्यम से तुरंत अपने वाहन का बीमा अपने नजदीकी डाकघर से करवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments