back to top
मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025
होमकोरबासाइलो के ठेका कामगार होंगे बहाल, आंदोलन हुआ स्थगित

साइलो के ठेका कामगार होंगे बहाल, आंदोलन हुआ स्थगित

नारेबाजी कर जलाया पुतला

प्रबंधन व ठेका कंपनी के साथ हुई बैठक में लिया निर्णय

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल दीपका साइलों से निकाले गए 100 ठेका कामगारों की बहाली होगी मांगों पर सहमति बनने पर आज होने वाले साइलो बंदी आंदोलन को ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन व ठेका मजदूरों ने डाल दिया है ।

एसईसीएल दीपका साइलों में नया ठेका नागार्जुन कंपनी को दिया गया है ठेका कंपनी ने काम शुरू करने के साथ ही पुरानी कंपनी के 100 ठेका कर्मियों को काम से निकाल दिया था जिसके खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा था ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने बहाली की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है जिसके तहत साइलो में प्रदर्शन भी किया गया था पदयात्रा निकालकर सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया गया था ।

पूर्व में किए गए प्रदर्शन को देखते हुए 15 दिन के भीतर ठेका मजदूरों को बहाल करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी बाहली नहीं होने से 21 दिसंबर को साइलो बंदी की चेतावनी दी गई थी आंदोलन को टालने सोमवार को एसईसीएल दीपका सभागार में मुख्य महाप्रबंधक और ठेका कंपनी नागार्जुन के अफसरों के साथ ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के पदाधिकारियों की चर्चा हुई चर्चा सकारात्मक रही जिसके बाद आज होने वाले आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय संगठन ने लिया है ।

संगठन व ठेका मजदूरों ने फूंका पुतला

साइलो बंदी से पूर्व संध्या ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के नेतृत्व में काम से निकाले गए मजदूरों ने झाबर कॉलेज के पास एसईसीएल प्रबंधन व ठेका कंपनी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की तदुपरांत प्रबंधन ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया ।

बहाली पर बनी सहमति

उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि बैठक में मांगों पर सहमति बनी है काम से निकाले गए 100 ठेका श्रमिक बहाल होंगे बचे 29 ठेका श्रमिकों को 15 दिवस के भीतर काम में बहाल करने की बात कही गई पूर्व में साइलो में हुए घटना में मृत कर्मी के परिवार को 15 लाख रुपए व एक आश्रित को 15 दिनों के भीतर रोजगार देने सहमति दी गई है महाप्रबंधक ने सुरक्षा के लिए ठेका कंपनी को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया साथ ही पूर्व में ठेका कंपनियों द्वारा सीएमपीएफ और पीएफ के नंबर एक माह में उपलब्ध कराने की बात एसईसीएल प्रबंधन ने कही है ।

शामिल चर्चा में एसईसीएल डिप्टी जीएम शशांक देवांगन जे के दुबे दुर्गा प्रसाद ठेका कंपनी के अफसर वेंकटेश राव वार्ता किए ।

पुतला दहन व वार्ता में प्रमुख रूप से दीपका कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम ललित महिलांगे गजेंद्र सिंह ठाकुर संतोष चौहान राजकुमार केवट रजनीश मरावी संदीप कंवर मनहरण पाटले रविंद्र जगत भागीरथी यादव राहुल जायसवाल मुकेश यादव विजय श्याम नंदकुमार बसंत कश्यप दूजराम कश्यप गोरे सिंह राम सिंह रवि कुमार बलराम साहू रामेश्वर गहिलवारे ओमप्रकाश केवट परमेश्वर केवट ऋषिकेश्वर दास संजीव कुमार दिग्विजय मरावी सुरेंद्र पाल विनोद भैन्ना अनिल कुर्रे भीखम हरिश कमल प्रमोद टंडन रजनीश मरावी उत्तम मरकाम मोहम्मद सहजादा लक्ष्मी नारायण कंवर सुरेश कुमार कंवर हृदय लाल नंद कुमार कंवर मनोज कुमार कंवर रमेश कश्यप मुकेश मिर्री पवन कुमार यादव राजकुमार राय सिंह लक्ष्मी नारायण दास दुवराज सिंह जगन लाल चुरामणि संतोष कोर्राम श्रवण कुमार विजय नेताम सुंदर सिंह रमेश कुमार संतोष सिंह हेमंत चौहान जय सिंह लक्ष्मी प्रसाद शिव सत्यम अजय सिंह रवि कोर्राम धनीराम जम्बेदास राम सिंह राजेश कुमार इंदल सिंह राजेंद्र मनमोहन दास धनसिंह राजकुमार धीरपाल श्यामसुंदर अर्जुन संतु अशोक शिव अजय रामलाल जोगेंद्र बरन सिंह नरेंद्र आत्मराम शिव शंकर राम गौरव राज प्रदीप जयराम सतपाल रायसिंह संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त ठेका मजदूर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments