ऐक्टू ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लिखा पत्र।
कोरबा : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस ‘ऐक्टू‘ जिला समिति, कोरबा ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कोरबा, छत्तीसगढ़ के उप संचालक को पत्र लिखकर जिले के संयंत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाले कारकों के मापदंड की उचित जानकारी मांगा है।
ऐक्टू छत्तीसगढ़ राज्य समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बीएल नेताम ने उप संचालक कोरबा को सौंपे गए पत्र में कहा है कि कोरबा जिले के औद्योगिक संयंत्रों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो कि अत्यधिक विद्युतीय दबाव क्षेत्र में/अत्यधिक तापमान में/अत्यधिक ध्वनि तथा अत्यधिक वायु प्रदूषण उत्सर्जित करने वाले क्षेत्रों में निरंतर/उत्पादन/परिचालन की प्रक्रिया में संलग्न रहते हैं।
उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर रोकथाम व नियंत्रण के लिए मानक/मापदंड/सीमा रेखा तय किया गया है जिस की विधिवत जानकारी संबंधित उद्योगों में कर्मचारियों को ज्यादातर नहीं दी जाती बल्कि संबंधित श्रमिक संगठनों पर भी कार्य में बाधा डालने का आरोप मढ़कर श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण सवालों को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है।
‘ऐक्टू’ जिला प्रभारी ने पत्र की प्रतिलिपि श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, जिला कलेक्टर व सहायक श्रम आयुक्त कोरबा को भी सूचनार्थ प्रेषित करते हुए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग से उपरोक्त संबंध में उचित जानकारियों का दस्तावेज/निर्देश पुस्तिका/रिकॉर्ड/लिस्ट आदि जो भी हो, श्रमिक हित में संघ को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है।
Recent Comments