मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबामहापौर, सभापति ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

महापौर, सभापति ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आजादी का अमृत महोत्सव

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने निहारिका सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु लोगों से अपील की। इसके पूर्व चौक एवं प्रतिमा स्थल की विशेष साफ-सफाई की गई।

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को भी आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है, जिसके तहत स्वच्छता संबंधी अन्य कार्यो के साथ-साथ चौक-चौराहों में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ उनका सम्मान एवं चौक-चौराहों का सौदंर्यीकरण सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज निहारिका सुभाष चौक की साफ-सफाई का कार्य कराया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, इस मौके पर उन्होने आमजन को स्वच्छता संदेश दिया तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की।

इस मौके पर निगम अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा, कार्यपालन अभियंता तपन तिवारी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, पार्षद प्रतिनिधि नितिन शर्मा, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, पी.आई.यू. कु.शिल्पा राठौर एवं गौरव सिंह, सफाई ठेकेदार रामू पाण्डेय आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments