खरसिया (पब्लिक फोरम)| खरसिया विकास खंड के ग्राम पंचायत मदनपुर बस्ती में मोहल्ले वासियों की आपसी सहमति से गली चौड़ी करण का कार्य किया जा रहा है।
विदित हो कि मदनपुर ग्राम पंचायत में चार पहिया वाहन नहीं चल पाता था जिससे गाँव के साथ साथ राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। जिसको देखते हुए मोहल्ले के युवाओ ने सकारात्मक पहल करते हुए गली का चौड़ीकरण करवाने का निर्णय लिया तथा बैठक कर सबके साथ आपसी सहमति बनाई। इस कार्य को अंजाम देने में सरपंच तथा उप सरपंच की विशेष भूमिका रही।
ग्रामवासी स्वस्फूर्त गांव के गली में दोनों तरफ अपने घर के सामने बनें अपने-अपने कब्जे के जगह (आंट व परछी) को हटाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
आवागमन में भारी परेशानी को देखते हुए इस नेक कार्य को सम्पन्न होते देख गांव वालों के साथ ही चार पहिया वाहन वाले सभी राहगीरों को भी बहुत ज्यादा प्रसन्नता हो रही है।
Recent Comments