28-29 मार्च 2022 की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की गई अपील
दुर्ग/भिलाई नगर (पब्लिक फोरम)। भाकपा (माले) लिबरेशन भिलाई द्वारा 23 मार्च को भगत सिंह की 91वीं शहादत दिवस के मौके पर सेक्टर 6, भिलाई मे एक बैठक कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई और भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। भगत सिंह के साथ शहीद राजगुरु व सुखदेव को भी याद किया गया। बैठक में “आजादी के 75 साल: सबक व चुनौती” विषय पर बातचीत की गई। बैठक में भगतसिंह के सपने, शोषण मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऐक्टू समेत तमाम केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित 28-29 मार्च 2022 की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठक में गुलामी के 4 श्रम कोड कानूनों, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी और कमरतोड़ मंहगाई, कंपनी राज-निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने, संविधान और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ प्रतिरोध तेज करने की अपील की गई। मोदी शासन की सांप्रदायिक बंटवारे की सांजिशों को नाकाम करने संकल्प लिए गए।
बैठक में बृजेन्द्र तिवारी, अशोक मिरी, ए.बी.सिंह, श्यामलाल चौहान, दीनानाथ प्रसाद, अतुल, जयदीप साहू, दिलीप उमरे, अब्दुल अजीम, शिव कुमार प्रसाद, बी.एल.गुप्ता, श्यामलाल साहू, आर.पी.गजेन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी।
Recent Comments