सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमUncategorisedबिजली कटौती को लेकर होगा हल्ला बोल, माकपा द्वारा आंदोलन का ऐलान

बिजली कटौती को लेकर होगा हल्ला बोल, माकपा द्वारा आंदोलन का ऐलान

सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

कोरबा : बिजली की आंख मिचौली को लेकर बांकी मोंगरा सब स्टेशन से जुड़े शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जबरदस्त आक्रोश वयाप्त है। बिजली कटौती के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हल्ला बोलते हुए सहायक अभियंता दर्री जोन को ज्ञापन सौंप कर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है।

बांकी मोंगरा सब स्टेशन से जुड़े शहरी क्षेत्र बांकी मोंगरा,मोंगरा बस्ती,गजरा, जंगल साइड, बनवारी साईड में बार बार लंबे समय तक और ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत मड़वाढ़ोढा,घुड़देवा, डबरीपारा, रोहिना, पुरैना आदि गांव में 15 घंटे और कई बार दो दिन तक बिजली कटौती से लोगों में भारी आक्रोश है। बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानी व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर पहले भी विभाग को शिकायत किया गया था लेकिन बिजली विभाग बांकी मोंगरा की आम जनता की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
माकपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने माकपा जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में सहायक अभियंता दर्री जोन नितिन विश्वकर्मा से मिलकर अधीक्षण अभियंता कोरबा जिला के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग की है।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की बांकी मोंगरा सब स्टेशन से जुड़े शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती से आम जनता में काफी आक्रोश है बिजली की बदहाल व्यवस्था के कारण कई मवेशियों की खम्बो में चपक कर मौत हो चुकी है आज ही घुड़देवा में दो मवेशियों की बिजली खंबे में चपक कर मौत हो गई इससे आम जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है बच्चो की पढ़ाई,क्षेत्र में व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है।

क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर आवाज बुलंद करते हुए माकपा ने वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर बांकी मोंगरा सब स्टेशन अंतर्गत बिजली की बार बार कट होने की समस्या को तत्काल दुर करने,बांकी मोंगरा टाऊन फीडर(11 kv) को दो भागों में बाटने का कार्य जल्द पूरा करने, बिना रिडिंग बिल भेजना बंद कर औसत बिलिंग में सुधार करने, ग्राम मड़वाढ़ोढा और पुरैना में सीधे 4 नम्बर बांकी मोंगरा से लाईन जोड़ने,बी पी एल कार्ड धारियों को नए विद्युत कनेक्शन के लिए 2007 की सर्वे सूची की बाध्यता समाप्त कर गरीबों को निःशुल्क विघुत कनेक्शन देने,मोंगरा रोहिना डबरीपारा मड़वाढ़ोढा घुड़देवा बस्ती पुरैना में एल टी केबल को ठीक करने टूटे खम्बो और खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की मांग माकपा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि सात दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे आंदोलन के तहत 23 जून से 30 जून तक बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कोरबा- कार्यपालन अभियंता-सहायक अभियंता दर्री जोन और मुख्य कार्यपालन अभियंता बिलासपुर के नम्बर पर सीधे एसएमएस भेज कर जनता विरोध दर्ज कराएगी। इसके बाद1जुलाई को बांकी मोंगरा चौक में बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन किया जाएगा और अंत में 8 जुलाई को दर्री जोन कार्यालय का महा घेराव किया जायेगा।

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से माकपा प्रतिनिधि मंडल में प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर, हुसैन अली,अजित कंवर, आनंद धांधी,शत्रुहन दास, नोहर सिंह बिंझवार, दिलहरन बिंझवार,नंद लाल कंवर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments