सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमकोरबाबालको में आनंद मेला एवं बाल दिवस का आयोजन

बालको में आनंद मेला एवं बाल दिवस का आयोजन

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में आनंद मेला का आयोजन रखा गया था एंव बाल दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद,

विशिष्ट अतिथि नगर पालिक निगम कोरबा सभापति श्याम सुंदर सोनी, MIC मेम्बर एंव जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल थे। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आनंद मेला में आनेक व्यंजनों के पकवान बनाकर कर स्टाल लगाया गया था जिसका अतिथियों के द्वारा स्टाल में जाकर स्वाद लिया और इनाम दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लांक कांग्रेस कमेटी बालको अध्यक्ष श्री दुश्यंत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पीयूष पांडेय, संयुक्त महामंत्री एंव अध्यक्ष SMDC प्रभात डडसेना, जिला सचिव नूर आबदीन, SMDC सदस्य

मनोज सिंह, मुन्ना खान, कटक्वार, जगन्नाथ थवाईत, सतीश रात्रे, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के फूल दास महंत, युवा कांग्रेस महासचिव सन्नी दूबे, शाला प्राचार्या श्रीमती पाल मैडम एंव शिक्षक-शिक्षका तथा प्यारे प्यारे बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments