सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमUncategorisedथाना बालको ने किया बुजुर्गों का सम्मान

थाना बालको ने किया बुजुर्गों का सम्मान

कोरबा : विश्व बुजुर्ग उत्पीड़न जागरूकता दिवस को थाना बालको की ओर से एक अनोखे अंदाज में मनाया गया।

‘World Elder Abuse Awareness day’ के इस अवसर पर थाना बाल्को ने नगर के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नागरिकों का सम्मान करके उक्त कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कोविड-19 की इस महामारी के दौर में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के संबंध में अवेयरनेस व वैक्सीनेशन के संबंध में नकारात्मक प्रचार प्रसार से उन्हें दूर रहने की बात कही समझाइश दी गई तथा घरेलू हिंसा घरेलू अपराध या उससे उत्पन्न कई घरेलू समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा एवम् जानकारियां दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments