कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में जैसे-जैसे करोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन के द्वारा सख्ती भी बढ़ाई जा रही है। सख्ती से नियम पालन करवाने के चक्कर मे वाद-विवाद भी बढ़ने लगा है। प्रशासन का लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी बढ़ता जा रहा है ।
ऐसे ही एक घटनाक्रम में दीपका में माहौल गर्म रहा। यहां तहसीलदार ने मास्क के विवाद में एक दुकानदार युवक को थप्पड़ मार दिया। मोहल्ले एवं आसपास के दुकानदारों ने यह पता चलते ही हंगामा कर इस रवैये को अनुचित बताया। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बुलाना पड़ गया ।
लोगों की एक ही मांग थी कि तहसीलदार माफी मांगे। बात बढ़ती देख कर आखिरकार तहसीलदार वहां पहुंचे और व्यापारी युवक से हाथ जोड़कर सरेआम माफी मांगी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Recent Comments