सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबाचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत एवं साथियों को युवा जागृति...

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत एवं साथियों को युवा जागृति संगठन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बालको नगर (पब्लिक फोरम)। युवा जागृति संगठन के द्वारा चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया।

इस अवसर पर चेम्बर ऑफ़ कामर्स ऐण्ड इंडस्ट्रीज बालको नगर के अध्यक्ष सुमेर डालमिया, जिला कांग्रेस के महामंत्री ए डी जोशी, कांग्रेस कमेटी बालको के विषेश आमंत्रित सदस्य सुखीराम जागड़े, युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया, युवा कांग्रेस की प्रदेश सह सचिव रूबी तिवारी, युवा जागृति संगठन के उपाध्यक्ष श्रीकांत मांझी, मुन्ना खान, कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर, मिडिया प्रभारी शहजाद अहमद खान

खान, अनुसूचित कांग्रेस प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष पुस्पा पात्रे, युवा कांग्रेस जान्ज्गीर के महासचिव सन्नी दुबे, युवा जागृति संगठन की ज़ोन प्रभारी सायदा खान, सुकान्ती वैस्णव, सोनू चौधरी, प्रभारी मो यासीन, दीपक चौबे, अखिलेश साहू, विजय दिवान, दुर्गा सिंह, केसरपूरी, रेणू साहू एवं युवा जागृति संगठन के सदस्य एवं नगरवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments