प्रभावित अपनी मुआवजा के अधिकार के लिए प्रतिदिन करेंगे एक घंटे प्रदर्शन
कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी संगठन कृष्णा नगर इकाई दीपका के संगठन ने गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर से जोड़ी जाने वाले प्रभावितों की मुआवजा को लेकर रेलवे कार्य स्थल पर प्रदर्शन शुरू करते हुए प्रतिदिन एक घंटे अलग-अलग तरह की आंदोलन संचालित करने को किया गया ।
संगठन की कृष्णा नगर इकाई के सचिव सीमा देवी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर से जोड़ी जाने वाली कृष्णा नगर दीपका वार्ड नंबर 7 से 16 प्रभावित परिवारों की घर मकान बाड़ी आदि परिसंपत्तियां रेलवे से प्रभावित है जिस पर जिला प्रशासन रेलवे विभाग और अन्य संबंधित विभागों को आवेदनों से गुहार लगा चुके हैं आश्वासन ही मिलता है मुआवजा का भुगतान जल्द किया जाएगा लेकिन भुगतान नहीं हुआ जिसे लेकर आज ऊर्जाधानी संगठन इकाई समिति ने प्रभावितों की मुआवजा को लेकर प्रदर्शन शुरू करते हुए प्रतिदिन 1 घंटे अलग-अलग तरीके से आंदोलन किया जाएगा जब तक प्रभावितों की मुआवजा का भुगतान रेलवे विभाग नहीं करेंगी प्रदर्शन करते रहेंगे।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने रेल कॉरिडोर से प्रभावित परिवारों के संबंध में अहम जानकारी दिया बताया कि नामी जमीन मालिक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं क्योंकि रेलवे ने जमीन मालिकों की मुआवजा को 18 हजार डिसमिल से भुगतान किया है जबकि सूत्रों की जानकारी के अनुसार 70 हजार डिसमिल मुआवजा का भुगतान करना निर्धारण किया गया है और ऐसा जमीन मालिकों को लग रहा है कि बीच के बिचौलिया मुआवजा का हेरा फेरी कर लिये वही आज के प्रदर्शन के दौरान प्रभावितों ने रेलवे कार्य स्थल पर जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मुआवजा की मांग किया और कहा गया प्रतिदिन 1 घंटे ऐसे ही अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा मांग है कि 16 प्रभावित परिवारों की मकान बाड़ी आदि का रेलवे विभाग त्वरित निराकरण कर मुआवजा का भुगतान करें।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ललित महिलांगे संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं समस्त वार्डवासी शामिल थे।
Recent Comments