सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमआसपास-प्रदेशआदिवासी प्रताड़ना के आरोपी चंदू साहू की हुई एट्रोसिटी एक्ट के तहत...

आदिवासी प्रताड़ना के आरोपी चंदू साहू की हुई एट्रोसिटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी

चूंकि अब विधायक पति आरोपी चंदू साहू की गिरफ्तारी हो चुकी है इस लिए 7 तारीख को चिचोला में होने वाला आंदोलन अब स्थगित किया जाता है। “

राजनांदगांव/छुरिया (पब्लिक फोरम)। विगत 4 दिसम्बर 21 को छुरिया में रेत परिवहन के मामले में खुज्जी क्षेत्र के विधायक पति चंदू साहू द्वारा ड्राइवर बीरसिंह गोंड़ को जाति सूचक गाली देने व जान से मारने की धमकी दिए थे, पीड़ित ड्राइवर बीरसिंह गोंड़ ने चंदू साहू के खिलाफ छुरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, पुलिस ने दिनांक 7/12/21 को विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

(प्रताड़ित युवक बीर सिंह गोंड)
(आरोपी विधायक पति चंदू साहू)

विधायक पति चंदू साहू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने के बाद इस घटना को राजनैतिक रंग देने के लिए विधायक चन्नी साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के बैनर तले साहू समाज की हुंकार रैली निकालकर चंदू के खिलाफ दर्ज किए गए अपराध को निरस्त करने की मांग कर राजनैतिक दबाव के कारण आरोपी चंदू साहू के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बावजूद भी दो माह तक पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर सकी।

कांग्रेस के बैनर के आड़ में 12 दिसम्बर 21 को साहू समाज की हुंकार रैली निकाले जाने के बाद आदिवासी समाज हरकत में आया और वस्तुस्थिति को जानने के लिए 26 दिसम्बर को जोब में आदिवासी समाज की बैठक बुलाया जिसमे पीड़ित ड्राइवर बीरसिंग गोंड़ और विधायक पति चंदू साहू को बुलाया गया। पीड़ित ड्राइवर बीरसिंग ने समाज के सामने पूरा घटना को बताया, उसके बाद चंदू साहुन को पूछा जाना था लेकिन चंदू गांव में रहने के बावजूद भी बैठक में आना जरूरी नही समझा, *काश चंदू साहु उस जोब के बैठक में उस्थित हो जाते तो पूरा प्रकरण वहीं सुलझ जाता।

समाज ने प्रत्यक्ष दर्शी साक्ष्यों से भी पूछा, तब आदिवासी समाज ने आरोपी चंदू साहू को गिरफ्तार किए जाने बाबत एस पी साहब राजनांदगाँव को ज्ञापन दिया। आदिवासी समाज के द्वारा दो- दो बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद भी आरोपी चंदू साहू के खिलाफ कार्यवाही नही किये जाने पर पूरा मामला केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ के पास आया।

केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ के केन्द्रीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु देव ठाकुर, जिलाध्यक्ष नीलकंठ गढ़े, तहसील अध्यक्ष मदन नेतान के अलावा जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के समाज प्रमुखों साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर 6 फरवरी तक आरोपी चंदू साहू को गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा 7 फरवरी को आदिवासी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन, धरना, प्रदर्शन करने और चिचोला हाईवे में चक्काजाम कर अपनी गिरफ्तारी देने की घोषणा की गई थी।

” चूंकि अब विधायक पति आरोपी चंदू साहू की गिरफ्तारी हो चुकी है इस लिए 7 तारीख को चिचोला में होने वाला आंदोलन अब स्थगित किया जाता है। “

केन्द्रीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर ने इसे कानून की जीत बताते हुए आदिवासी समाज के सभी लोगों को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है, जिन्होंने इस संघर्ष में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाज का साथ दिए हैं। आदिवासी समाज ने पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है। जिन्होंने अपने वायदा के अनुरूप कार्यवाही कर कानून और शासन तथा प्रशासन के प्रति आदिवासी समाज का विश्वास जगाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments