मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमभिलाईअंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्षों को और तेज...

अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्षों को और तेज करना होगा: ऐपवा

फासीवाद का नाश हो, अमन-इंसाफ का राज हो

भिलाई (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भैरव बस्ती, शारदा पारा, भिलाई मे एक बैठक किया गया. बैठक की शुरुआत डाक्टर अम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण से हुई तथा उनके स्मृति मे एक मिनट का मौन धारण किया गया. बैठक को भाकपा माले के बृजेन्द्र तिवारी, ऐक्टू के अशोक मिरी, नकुल दास टंडन आदि लोगों ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि आज के ही दिन भाजपा व संघ परिवार ने बाबरी मस्जिद विध्वंस कर संविधान व लोकतंत्र पर हमला किया था. बैठक में डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर जाति उन्मूलन और आधुनिक भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया. संविधान का मतलब लोकतंत्र और अधिकारों की गांरटी से है लेकिन फासीवादी निजाम लगातार उस पर हमले कर रहा है. अंबेडकर के सपनों के भारत के निर्माण के लिए संघर्ष को तेज करें और फासीवाद को शिकस्त दें.बैठक में नारा दिया गया कि फासीवाद का नाश हो, अमन-इंसाफ का राज हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments