छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, इंटक के भवानी सिंह मरकाम व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी कुमार मिश्रा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने गत दिवस कोरबा जिले के लोकप्रिय मजदूर नेता राम अवतार जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव कांग्रेस इंटक का कमान सौंपा है।
रामअवतार जायसवाल को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के श्रमिक वर्ग में हर्ष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ मित्र मंडल कोरबा एवं क्षेत्र के मजदूरों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का संचार हुआ है। कोरबा जिला एक औद्योगिक जिला माना जाता है जहां भारी संख्या में श्रमिक वर्ग के लोग अपनी आजीविका के लिए जूझते रहते हैं, जिनके हितों की रक्षा के लिए एक काबिल व्यक्तित्व राम अवतार जयसवाल के इंटक की जिम्मेदारी संभालने से जिले के कार्यकर्ताओं, युवा बेरोजगारों ने भारी संख्या में उनका जोरदार स्वागत करके उनको क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया है।
इस इस अवसर पर आर एस प्रधान, धनराज निर्मलकर, गोपाल दास महंत, सुशांत तिवारी, प्रतीक पांडे, नितेश यादव, इमरान खान, दुष्यंत साहू, धनंजय साहू, गोपाल गिरी, दीपक जायसवाल, त्रिलोक दास, अजीत, योगेश, दीपक मानिकपुरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments