कोरबा : वेदांता अधिग्रहित भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको के श्रमिक संगठन ‘भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ इंटक’ कार्यालय का नवीनीकरण एवं विस्तारित भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ।
आयोजन में बालको इंटक के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी, वेदांता के सीईओ श्री अभिजीत पति, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, इंटक के राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष तथा बालको इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, कोरबा इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, बालको के मानव संसाधन प्रमुख देवब्रत मिश्रा, लीड एच आर एवं आई आर शुभदीप खां आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
बालको इंटक कार्यालय का विस्तारित भूमि पूजन एवं कार्यालय की नवीनीकरण का उद्घाटन राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया।
Recent Comments