back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमकिसान आंदोलन के समर्थन में 9 पार्टी संगठनों ने मिलकर सौंपा राष्ट्रपति...

किसान आंदोलन के समर्थन में 9 पार्टी संगठनों ने मिलकर सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कोरबा : भारत की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में गत दिवस संयुक्त रुप से आम आदमी पार्टी जिला इकाई के कटघोरा विधानसभा के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे और जिला कोर कमेटी के सदस्य उमाशंकर ने समर्थन देते हुए कहा कि देश के मां भारती के सपूत आंदोलनरत लाखों क्रांतिकारी किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार कर रही है।

जिसे देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और एकजुट होकर देश के क्रांतिकारी लाखों किसानों के समर्थन में आंदोलन को और तेज करके तीनों काले कृषि कानून को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को बाध्य किया जायेगा।

देश के किसान ने 24 फरवरी 2021 को देश के राज्यों के जिले के कलेक्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का आह्वान किया था जिसे लेकर आज कोरबा जिला में 9 संगठन व पार्टी मिलकर अपना समर्थन देते हुए कोरबा कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरबा जिला में भी किसान पीड़ित व प्रभावित है क्योंकि कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है जो कि पांचवी अनुसूची में आता है यहां के पीड़ित व प्रभावित किसान लगभग चारों परियोजना कोरबा दीपका गेवरा कुसमुंडा से प्रभावित व पीड़ित है।

प्रभावित किसान व पीड़ित अपने मौलिक अधिकार के लिए परेशान व गुस्सा है और प्रशासनिक स्तर में तथा राज्य सरकार को और केंद्र सरकार को संज्ञान में लेकर प्रभावित किसानों की समस्या को व्यवस्था भी रूप से सुनिश्चित करना चाहिए।

अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो प्रभावित किसानों के आक्रोश बढ़ता जा रहा है और परिस्थिति विषम हो रहीं हैं जिसे केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों के साथ बैठकर रास्ता निकालना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments