back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशआकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कोरबा में दो दिवसीय पाली महोत्सव का...

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कोरबा में दो दिवसीय पाली महोत्सव का भव्य आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 और 27 फरवरी को विकासखंड पाली के ग्राम केराझरिया में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में जिले के प्रतिष्ठित और ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार भाग लेंगे, जो देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत और गायन जैसे विभिन्न कला रूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन करने हेतु एक चयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति का गठन कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा किया गया है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग (मोबाइल नंबर: 9479263731), अपर कलेक्टर  मनोज कुमार (मोबाइल नंबर: 9098542007), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  श्रीकांत कसेर (मोबाइल नंबर: 7869096888), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश (मोबाइल नंबर: 9926422577), जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय (मोबाइल नंबर: 8305773677), और सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू (मोबाइल नंबर: 9074668699) को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी सीडी जमा करनी होगी। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच भी प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments