कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कोरबा में भू-जल स्तर और पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस वर्ष जिले के लिए निर्धारित 6 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
श्री जायसवाल ने पत्र में बताया कि पिछले कुछ वर्षों में गर्मी के रिकार्ड तोड़ने से जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और मानव जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण भू-जल स्तर निरंतर घटता जा रहा है, विशेषकर कोरबा क्षेत्र में खनन गतिविधियों की वजह से यह समस्या और भी विकट हो गई है। कुएं, तालाब, और बोरवेल सूखने से जल संकट गहरा गया है।
पत्र में उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन की पहचान कर वहाँ इमारती और छायादार पेड़ जैसे आम, जामुन, पीपल, बरगद, नीम आदि लगाएं। सड़कों के किनारे टिकाऊ और मजबूत प्रजाति के पौधे लगाने पर जोर दिया गया है ताकि बड़े होने पर ये पेड़ आंधी-तूफान में भी सुरक्षित रहें और विद्युत व्यवस्था बाधित न हो।
श्री जायसवाल ने सुझाव दिया कि इस अभियान के लिए सरकारी भवन परिसरों, विद्यालय परिसरों और आहाता वाले बड़े भूखंडों का चयन किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायतों से भी अपील की कि सड़कों और रेल मार्गों के निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऐसे भूखंडों की पहचान करें जो बाद में बड़े तालाब का रूप ले सकें, जिससे ग्रामवासियों को लाभ हो सके।
श्री जायसवाल ने इस पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को भी भेजी है, जिससे यह अभियान व्यापक रूप से सफल हो सके।
इस पहल का उद्देश्य कोरबा जिले में पर्यावरण और भू-जल संरक्षण को सुनिश्चित करना है, जो वर्तमान समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
कोरबा में भू-जल और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान: जिला कांग्रेस अध्यक्ष का आह्वान
RELATED ARTICLES
Recent Comments