लोक जनशक्ति पार्टी ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा (पब्लिक फोरम)। लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) छत्तीसगढ़, कोरबा के जिलाध्यक्ष राज कुमार दुबे ने एसईसीएल प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए प्रभावित भूविस्थापित ग्रामवासी दिलहरण पटेल कोएसईसीएल के द्वारा समय रहते मुआवजा और नौकरी नहीं देने के कारण जहर सेवन एवं उसके उपरांत हुई मृत्यु के मामले में जांच कर तत्काल एसईसीएल प्रबंधन पर FIR करने की मांग की है।
जबकि पूर्व में भी कलेक्टर कोरबा के द्वारा सभी संस्थानों को जमीन के मुआवजा प्रकरण को शीघ्र अति शीघ्र निपटारा करने का आदेश कई बार दिया जा चुका है, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि लोगों को अपने मुआवजे के लिए जान तक देनी पड़ रही है।
Recent Comments