नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में महिला पंचायत कामयाब रही। इस महिला पंचायत में तमाम महिला संगठनों समेत भारी संख्या में हरियाणा और राजस्थान से महिलाओं ने हिस्सेदारी की।
दिल्ली के खोड़ा, कोंडली, नज़फगढ़ जैसे विभिन्न इलाकों से ऐपवा की तरफ से महिलाओं ने भागीदारी की। आज की इस महिला पंचायत में कॉम. श्वेता ने ऐपवा की तरफ से महिला पंचायत को सम्बोधित किया।
🔺बृजभूषण को गिरफतार करो!
🔺महिला पहलवानों को न्याय दो!
🔺कार्यस्थल पर यौन हिंसा नहीं चलेगी!
इन नारों के साथ महिला पंचायत ने ये आह्वान किया कि जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता है और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।
Recent Comments