शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमआसपास-प्रदेशस्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर में चलाया गया विशेष स्वच्छता कार्यक्रम

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर में चलाया गया विशेष स्वच्छता कार्यक्रम

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन आज नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। उल्लेखनीय है कि विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिले में आज 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 12 दिसम्बर को शहर के शनि मंदिर के आसपास की साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही आगामी दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments