पंजीयन प्रमाण पत्र, केसीसी कार्ड, माइक्रो एटीम का किया गया वितरण
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 25 दिसम्बर 2024/ केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सहकारी समितियों में नई सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए डेयरी, मत्स्य पालन के क्षेत्र में नई सहकारी समितियों के गठन को बढ़ावा दिया जा रहा है। वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज जगदलपुर में राज्य में गठित 300 से अधिक नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ किया।
इसी कड़ी में आज सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में पैक्स, दुग्ध, मत्स्य एवं बहुआयामी सहकारी समितियों का 5 वर्ष के भीतर नवीन सहकारी समिति पंजीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित है। फल स्वरुप वर्तमान में जिले के 6 मत्स्य एवं 5 दुग्ध सहकारी समिति का पंजीयन कर आज के कार्यक्रम में नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया। साथ ही पंजीयन प्रमाण पत्र, केसीसी कार्ड, माइक्रो एटीम वितरण किया गया। प्राथमिक सेवा सहकारी समिति कांटा हरदी के प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को सीएससी सेंटर के माध्यम से सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उप आयुक्त सहकारिता एवं विभाग निरीक्षक, उपसंचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्स्य पालन, ओएसडी अपेक्स बैंक उपस्थित रहे।
सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES
Recent Comments