back to top
सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होमUncategorisedरायगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के...

रायगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के विजयी प्रत्याशियों के परिणाम घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान के फलस्वरूप रायगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से श्री गोपाल अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती मुस्कान चौहान, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से श्री ब्रजेश गुप्ता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक विजयी हुई। साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।  

जनपद पंचायत सदस्य रायगढ़ अंतर्गत विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक-1 में फुलमती धनवार, 2 में रामकुमार भगत, 3 में रूपा सिदार, 4 में मालती सिदार, 5 में तौम्या परमानन्द सारथी, 6 में आनंद राम उरांव, 7 में श्रीमती कुमुदिनी छबिलाल गुप्ता, 8 में श्रीमती सुजाता चौहान (निर्विरोध), 9 में सुखलाल चौहान, 10 में अनिता मुकेश राठिया, 11 में राजीव लोचन बेहरा, 12 में भोजकुमारी चौहान, 13 में नंदिनी पटेल, 14 में टीकाराम सिदार, 15 में गंगाबाई पटेल, 16 में पुष्पा नोहर लाल पटेल, 17 में अंजू मिथिलेश पटेल, 18 में शुभम पटेल, 19 में शिवकुमारी लाभोराम साहू, 20 में सोहन चंद चौधरी, 21 में श्रीमती अनिता मुकेश पटेल (निर्विरोध), 22 में राजकुमारी कन्हैयाचरण पटेल, 23 में दुष्यंत रात्रे, 24 में श्री रामश्याम डनसेना (निर्विरोध) एवं 25 में श्रीमती खेलकुमारी विद्या नायक (निर्विरोध) विजयी घोषित हुई।

जनपद पंचायत सदस्य पुसौर अंतर्गत विजयी प्रत्याशियों में क्षेत्र क्रमांक-1 में खीरमती चौहान, 2 में कविता उरांव, 3 में गोपी चौधरी, 4 में बलराम पटेल, 5 में शशिप्रभा मनोज भारद्वाज, 6 में बसंती नरसिंह चौहान, 7 में पीलीबाई साव, 8 में सूरज कुमार श्रीवास, 9 में विजय कुमार सिदार, 10 में शतरूपा चौहान, 11 में खितेश्वर सिदार, 12 में सविता महेश भोय, 13 में विनोद प्यारेलाल पटेल, 14 में हेमलता हरिशंकर चौहान (निर्विरोध), 15 में मुक्तेश्वर पण्डा, 16 में कृष्णा प्रधान, 17 में सिमरन सत्ते सिंह, 18 में गंगा चौहान, 19 में हेमालिनी प्रकाश गुप्ता, 20 में ममता छत्तर, 21 में भद्रकुमारी सिदार, 22 में मालती यादव, 23 में गीतांजली साहू, 24 में गायत्री सुरेश गुप्ता एवं 25 में श्रीमती भाग्यश्री चौहान विजयी घोषित हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments