गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशराष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता का संदेश: छात्रों को सामाजिक...

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता का संदेश: छात्रों को सामाजिक बदलाव की प्रेरणा

कानून की समझ से बनेगा सशक्त समाज – मुख्य न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू का संदेश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों और समाज को कानूनी जानकारी और जागरूकता का संदेश देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साहू ने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून की शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और न्याय तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करना भी है। साहू ने छात्रों से आह्वान किया कि वे खुद जागरूक बनें और समाज के हर व्यक्ति तक कानून का सही ज्ञान पहुंचाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि वकालत एक महान पेशा है, जो समाज के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि विधि के छात्रों को यह समझना चाहिए कि उनकी जिम्मेदारी सिर्फ पेशेवर सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सेवा करना भी उनके कर्तव्यों में शामिल है।

इस जागरूकता कार्यक्रम में एलएलबी की छात्राएं योगिता दास और दिशा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कानून की पढ़ाई से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करना चाहती हैं। उन्होंने समाज में न्याय और समानता का संदेश फैलाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमारी डिम्पल भेड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण चौहान, सहायक प्राध्यापक महिपाल कहरा, डॉ. शालिक राम ग्रंथपाल, एच. के. पासवान, रश्मि सिंह, भारती अहिरवार, धरम सिंह कौर, नवनीत रजक एवं सत्येंद्र निर्मलकर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments