खरसिया(पब्लिक फोरम)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग एंट्रेंस हेतु की आयोजित की जाने वाली परीक्षा जेईई मेंस में खरसिया के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 प्रतिशतांक के साथ समूचे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं पूरे भारत में वे 21 वें स्थान पर रहे हैं। शौर्य अग्रवाल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं,उनकी प्रारम्भिक शिक्षा खरसिया शंकराचार्य पब्लिक स्कूल एवँ सेंट जॉन स्कूल से हुई है तथा माध्यमिक एवँ उच्च माध्यमिक शिक्षा ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ से हुई है। इसके बाद आगे की पढ़ाई एवँ कोचिंग हेतु राजस्थान के कोटा शहर में अनवरत अध्ययन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शौर्य अग्रवाल एक छोटे से कस्बे खरसिया के एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं उनके पिता की किराना की दुकान हैं एवं माता गृहणी हैं।बचपन से ही शिक्षा में उन्हें उनके पिता जयप्रकाश अग्रवाल व माता कविता अग्रवाल का विशेष प्रोत्साहन मिला। शौर्य अग्रवाल के घर में शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिया जाता है, इस बात से भी पता चलता है कि शौर्य अग्रवाल के भाई शिवम अग्रवाल वर्तमान ने आईआईटी गुवाहाटी में कम्प्यूटर साइंस में चौथें वर्ष के छात्र हैं एवं उन्हें मई से गूगल में जॉइन करने का कार्यआदेश गूगल कम्पनी द्वारा मिल चुका है। शिवम और शौर्य की इस सफलता पर पूरे समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इनके माता पिता को लगातार बधाइयाँ मिल रही है।
शौर्य अग्रवाल बचपन से ही मेघावी छात्र रहा रहा है, शिक्षा के हर लेवल में टॉप किया है शौर्य की सफलता पर शुभ कामनाएं –प्रिंसिपल राम कृष्ण त्रिवेदी ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़
शौर्य की सफलता पर प्रदेश सहित पूरे देश मे खरसिया का नाम रौशन हुआ है शौर्य को बहुत बहुत बधाई आगे भविष्य के लिए शुभ कामनाए –उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया





Recent Comments