रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के अतिरिक्त मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी किया गया है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल 2023 से दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को अब 10 हजार रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 रुपये और सहायिकाओं को 05 हजार रुपये मिलेंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष प्रस्तुत 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 मई को सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को बढ़ा हुआ अतिरिक्त मानदेय देने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण हेतु पूरे प्रदेश में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया है।
इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपये से बढ़ाकर 05 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 07 हजार 500 रूपए प्रति माह करने का निर्णय लिया है।
Recent Comments