कोरबा (पब्लिक फोरम)। 52 वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शैलेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अभियंता कोरबा पूर्व के मुख्य आतिथ्य में तथा एस मरावी अधीक्षण अभियंता टीपी सिंह मुख्य संरक्षा अधिकारी के संयोजन में किया जा रहा है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता गण राकेश जैन, व्ही के मिश्रा, केके शर्मा ,बी टोप्पो , कार्यपालन अभियंता सीएस रघुराम, पन्नालाल साहू, नवीन मानिक, सहायक अभियंता आलोक शर्मा, ओ पी साहू ,नीलम कुमार साहू ,पीयूष सोमानी संरक्षा अधिकारी ,सुरक्षा उप निरीक्षक कमलेश कुमार निषाद एवं समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भोपाल गैस कांड की भयावहता को स्मरण कर सुरक्षा के प्रति सजगता बनाए रखें कार्य के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना करें उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के जोखिम को पूर्णतया समझने के बाद ही कार्य करें जिससे कि दुर्घटना से बचा जा सके कार्य के साथ-साथ सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित रखने पर जोर दिया जाए उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को राष्ट्रीय संरक्षण सप्ताह का शपथ दिलाया।
इस अवसर पर एस मरावी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मियों को सुरक्षा के बारे में हमेशा अपडेट रहने की जरूरत है सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नियमों की जानकारी रखें इन्होंने भोपाल गैस कांड के बारे में सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दिए तथा सुरक्षा नियमों की जानकारी रखें और जागरूक जागरूक रहकर कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री टीपी सिंह ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह के बारे में और भोपाल गैस कांड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रेषित की श्री केडी दीवान वरिष्ठ रसायनज्ञ ने सुरक्षा और संरक्षा दोनों को बारीकी से समझाया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आलोक शर्मा सहायक अभियंता द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन पीयूष सोमानी संरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल का सहयोग सराहनीय रहा।
Recent Comments