शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ के पनिका जाति को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के प्रस्ताव...

छत्तीसगढ़ के पनिका जाति को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के प्रस्ताव को विधानसभा में सर्वसम्मति से किया गया पारित

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में सत्ताधारी पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों ने विधायक विनय जायसवाल के प्रस्ताव को जिसमें छत्तीसगढ़ के पनिका जाति को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी है।

डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, संतराम नेताम उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के शीतल दास महंत राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी अध्यक्ष, विद्या विनोद महंत राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज, चेतन दास महंत महासचिव, शंकर दास महंत राष्ट्रीय प्रवक्ता, मुरली महंत प्रदेश महासचिव, शिव दास मानिकपुरी आदि समस्त भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का हृदय से आभार प्रकट करते हुए इस ऐतिहासिक प्रस्ताव का तहे दिल से स्वागत किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments