कोरबा (पब्लिक फोरम)। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में चल रहे नौ दिवसीय संगठनात्मक कार्य का आज अंतिम चरण है। जिला पर्यवेक्षक डॉ. आर.सी. खुटिया सोमवार, 13 अक्टूबर को बालको ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रातः 10:30 बजे उत्सव वाटिका में लेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठकों के उपरांत डॉ. खुटिया ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के 11 उम्मीदवारों एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के 15 उम्मीदवारों से क्रमवार मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे वे सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष (शहर एवं ग्रामीण), युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस (शहर और ग्रामीण इकाई) के अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
जानकारी के अनुसार, डॉ. आर.सी. खुटिया 5 अक्टूबर से लगातार 13 अक्टूबर तक, यानी नौ दिनों से कोरबा जिले में सक्रिय रहकर संगठन सृजन अभियान के तहत विस्तृत समीक्षा और बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सेवादल, इंटक सहित शहर के 4 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और ग्रामीण क्षेत्र की 11 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें लेकर संगठन की मजबूती पर विमर्श किया।
आज का दिन उनके इस अभियान का अंतिम चरण माना जा रहा है, जिसमें वे सभी स्तरों के पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में अंतिम परामर्श देंगे।
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, इस पूरे अभियान का उद्देश्य संगठन को पुनर्गठित कर स्थानीय स्तर पर नेतृत्व को सशक्त करना और आगामी राजनीतिक रणनीति के लिए मजबूत आधार तैयार करना है। कोरबा में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का यह चरण न केवल संगठनात्मक पुनर्संरचना का प्रयास है, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिए दिशा तय करने वाली अहम कड़ी भी मानी जा रही है।
Recent Comments