back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशभिलाई: वेतन समझौते से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को लेकर 16 दिसंबर...

भिलाई: वेतन समझौते से जुड़े सभी लंबित मुद्दों को लेकर 16 दिसंबर को संयुक्त यूनियन का संयुक्त प्रदर्शन

भिलाई (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात प्रदेश के संगठित, असंगठित क्षेत्रों में, संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने लंबित मांगों को लेकर फिर से मैदान में उतरना शुरू कर दिया है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने भी अपने वेतन समझौते से जुड़े तमाम लंबित मांगों को लेकर फिर से सड़क में उतरने और आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है।

इंटक यूनियन कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन की पदाधिकारी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 16 दिसंबर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा और मुद्दों से जुड़े पर्चे भी बांटे जाएंगे।

भिलाई के संयुक्त यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 39 महीने के एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस सहित वेज रिवीजन के मुद्दे, बोनस राशि में बढ़ोतरी, ग्रेच्युटी सीलिंग समाप्त करने, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन करने आदि सभी लंबित मुद्दों को लेकर शनिवार 16 दिसंबर को मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।

इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियो की संपन्न बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सेल प्रबंधन जिस तरह से मनमानी एवं तानाशाही रवैया अपना रहा है, उसके मद्देनजर कर्मचारियों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए के सड़क की लड़ाई तो लड़नी ही पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments