
खरसिया(पब्लिक फोरम) । बरगढ़ खोला आदिवासी अंचल के ग्राम खम्हार में स्थित मनसा राम इंग्लिश मीडियम स्कूल खम्हार में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव जिसके मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी दिलीप राठिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र वर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल राठिय ,सियाराम गवेल , ज़ोंबी चौकी प्रभारी लक्ष्मीनारायण राठौर सहित मनसा राम इंग्लिश मीडियम स्कूल खम्हार के प्राचार्य लक्ष्छी चौहान व सहित उनके पूरे स्टाप शिक्षक गण , हमारे सम्मानित बंधुओं सहित भारी संख्या में गणमान्य लोगों उपस्थिति रही इसी तारतम्य में हमारे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी राठिया ने अपने उद्बोधन में स्कूल के बच्चों को शिक्षा और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया|





Recent Comments