back to top
मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में संचार क्रांति की नई लहर: 22 नए BSNL टावरों से...

कोरबा में संचार क्रांति की नई लहर: 22 नए BSNL टावरों से खत्म होगा नेटवर्क का ‘वनवास’, सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के उन हजारों मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, जो लंबे समय से कमजोर नेटवर्क और कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझ रहे थे। कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की विशेष पहल और निरंतर प्रयासों के बाद, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जिले में 22 नए मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दे दी है। इस कदम से न केवल शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि दूर-दराज के उन गांवों तक भी संचार की रोशनी पहुंचेगी, जो अब तक डिजिटल दुनिया से कटे हुए थे।


सांसद की पहल और समिति में गूंजी जनता की आवाज
यह महत्वपूर्ण सफलता सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के उस अथक प्रयास का परिणाम है, जिसमें उन्होंने आम जनता की परेशानियों को अपनी आवाज दी। उनके प्रतिनिधि और दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य, दिनेश सोनी ने 25 अप्रैल को बिलासपुर में आयोजित समिति की बैठक में इस मुद्दे को पूरी मजबूती से रखा था। उन्होंने BSNL उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और नेटवर्क विस्तार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया था।
इन्हीं सार्थक प्रयासों के बाद, BSNL कोरबा के सहायक महाप्रबंधक (AGM) श्री टोप्पो ने स्वयं सांसद श्रीमती महंत से मुलाकात कर इस बड़ी खुशखबरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टावरों की स्थापना के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इस पर जमीनी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

“हर व्यक्ति को मिले बेहतर संचार का अधिकार” – श्रीमती ज्योत्सना महंत
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा, “यह केवल कुछ टावर लगाने की बात नहीं है, यह हमारे लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का एक ईमानदार प्रयास है। मैंने हमेशा महसूस किया है कि शहरी इलाकों में नेटवर्क कमजोर रहता है और दूरस्थ गांवों में तो स्थिति और भी चिंताजनक है, जहाँ हमारे ग्रामवासी संचार सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।”
उन्होंने एक मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में बेहतर नेटवर्क हर व्यक्ति का अधिकार है, चाहे वह शहर में रहता हो या गांव में। उन्होंने BSNL से यह भी आग्रह किया कि नेटवर्क सुधार के साथ-साथ टैरिफ की दरों में भी उपभोक्ताओं को राहत दी जाए, ताकि यह सेवा सभी के लिए सस्ती और सुलभ बन सके।

जिले के इन 22 स्थानों पर जगमगाएगा नेटवर्क
इन नए टावरों को रणनीतिक रूप से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थापित किया जाएगा ताकि नेटवर्क का लाभ हर कोने तक पहुंच सके। स्वीकृत स्थानों की सूची इस प्रकार है:-
🔸पाली ब्लॉक: गांधी चौक, मुनगाडीह, माखनपुर।
🔸करतला ब्लॉक: ग्राम फुलसरी।
🔸कोरबा ब्लॉक: उरगा, रामपुर, भदरापारा, आरएसएस नगर, मंगल भवन, सुभाष ब्लॉक एसईसीएल, डिंगापुर, तुलसी नगर, चित्रा टॉकीज, सीएसईबी-पश्चिम, साडा जमनीपाली, दादर।
🔸कटघोरा ब्लॉक: ग्राम झाबर, दीपका-कटघोरा रोड, तिवरता, रलिया, अखरापाली, बिरदा, तुमान।
इन टावरों के लगने के बाद क्षेत्र की दशकों पुरानी नेटवर्क समस्या का स्थायी समाधान होने की प्रबल संभावना है। सांसद श्रीमती महंत ने इस जनहितैषी निर्णय के लिए AGM श्री टोप्पो और BSNL विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बीएसएनल टीम के प्रयासों से हासिल की गई एक बड़ी जीत है, जिसका सीधा लाभ कोरबा की जनता को मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments