back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशमहंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

लूट, झूठ और फूट की नीति पर चल रही है मोदी सरकार: वक्ताओं ने कहा

भिलाईनगर (पब्लिक फोरम)। बढती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ वामपंथी पार्टियों का देशव्यापी आव्हान के तहत 26 मई को भिलाई के जेपी चौक में भाकपा, माकपा व भाकपा (माले) ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर मोदी सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया।

वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमती में 70 प्रतिशत की बढोतरी हुई हैं। सब्जी की कीमतों में 20 प्रतिशत, खाने की तेल की कीमतों में 23 प्रतिशत एवम गेंहू की कीमतों में 14 प्रतिशत की बुद्धि हुई हैं।

सरकार पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि देश की बहुमत जनता का भोजन रोटी है लेकिन गेंहू की कीमतों मे बेतहाशा वृद्धि आम जनता को भूखमरी की ओर धकेल दिया हैं। उन्होने कहा कि गेंहू की सरकारी खरीदी में भारी कमी आई हैं गेंहू खरीदी लक्ष्य जहा 44  लाख मेट्रिक टन का है वही खरीदी मुश्किल से 20 लाख मेट्रिक टन का हुआ हैं।

वही दूसरी तरफ कोयला संकट के कारण बिजली दरों मे भी वृद्धि होने के आसार बनी हुई हैं। देश की आर्थिक संकट बेकारी को तीव्र बना रही हैं। लघु मंझोले उद्योग बंद होने के कारण रोजगार शुदा लोग बेरोजगार हो रहे हैं। नये रोजगार का अवसर समाप्त होते जा रहा है।

वामपंथी पार्टियों ने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग करते हुए सरकार से कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो पर लगाए गये सभी सेस और सरचार्ज वापस लिया जाए, रसोई गैस की कीमतो में की गई वृद्धि वापस लो, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करते हुए दाल,तेल सहित सभी आवश्यक वस्तुओं को सस्ते दरों में सभी को वितरित करो, आयकर जमा न करने वाले सभी परिवारो को मासिक 7500 रूपये भुगतान करो, मनरेगा के आबंटित राशि में वृद्धि करो, सभी बेरोजगारों को बेकारी भत्ता दो, बेकारी भत्ता के लिए केन्द्रीय योजना लागू करो, मनरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ करने, असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के न्यूनतम वेतन मासिक 26000 रूपये निर्धारित करने की मांग शामिल हैं।

वक्ताओं ने आगे कहा कि मोदी सरकार लूट, झूठ व फूट की नीति पर चल रही है। वक्ताओं ने आम जनता से मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील की है।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकपा ( माले) लिबरेशन से बृजेन्द्र तिवारी व श्यामलाल साहू, माकपा से वकील भारती व शांत कुमार, भाकपा से विनोद कुमार सोनी आदि लोगों ने संबोधित किया, सभा का संचालन डीवीएस रेड्डी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments