back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेश23 जनवरी को खरसिया में मनेगी परमहंस तिगड़ानिया जयंती: तिगड़ानिया परिवार के...

23 जनवरी को खरसिया में मनेगी परमहंस तिगड़ानिया जयंती: तिगड़ानिया परिवार के द्वारा गंज बाजार में लगाया जाएगा भंडारा

खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया शहर के प्रतिष्ठित भगतराम श्रीकिशन तिगड़ानिया परिवार के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अवधुत संत बाबा परमहंस तिगड़ानिया जी की जयंती 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर के गंज बाजार स्थित मंदिर में भजन, कीर्तन सहित विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

गौरतलब है कि बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित उपरोक्त समस्त कार्यक्रम खरसिया शहर के गंज स्थित मंदिर परिसर में होंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया की 23 जनवरी को आरती एवं दर्शन कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रखा गया है एवं मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन का कार्यक्रम पूरे दिन भर चलेगा, साथ ही भोग भण्डारा : दोपहर 12.30 बजे से,संध्या आरती : संध्या 7.30 बजे गंज बाजार, खरसिया में होगी। तिगड़ानिया परिवार ने समस्त नागरिक बंधुओ, धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने तथा समस्त कार्यक्रमों में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments