कोरबा (पब्लिक फोरम)। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करने और भावी पीढ़ी को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा द्वारा एक प्रभावशाली जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित “ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया स्कीम–2025” के तहत तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक शिविर के अंतर्गत 09 जनवरी 2026 को यह रैली जिला न्यायालय परिसर, कोरबा से प्रारंभ हुई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर, सेजेस स्कूल पोड़ीबहार तथा निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसाबाड़ी के छात्र-छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी की।
रैली को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय प्रांगण से रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण, शासकीय अभिभाषक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, संबंधित स्कूलों के शिक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी तथा पैरालीगल वॉलंटियर्स की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साह और अनुशासन के साथ नशे के खिलाफ नारे लगाए। “नशा छोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो” जैसे प्रभावशाली स्लोगनों के माध्यम से उन्होंने आमजन को नशे से दूर रहने और स्वस्थ, सकारात्मक जीवन अपनाने का सशक्त संदेश दिया।
यह जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, विद्युत गृह स्कूल होते हुए पुनः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में समाप्त हुई। पूरे मार्ग में रैली ने नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया और नशामुक्त समाज के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य स्पष्ट था – कानूनी जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को सुदृढ़ करना और युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए सामूहिक चेतना विकसित करना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की यह पहल निस्संदेह नशामुक्त भारत की दिशा में एक सार्थक और प्रेरक कदम मानी जा रही है।





Recent Comments