back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशलाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश जारी, युवाओं को रोजगार का...

लाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रवेश जारी, युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर


रायगढ़(पब्लिक फोरम) । प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में निःशुल्क गैर-आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शेष बची सीटों की पूर्ति के लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
            संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक परियोजन अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज ने जानकारी देते हुए बताया कि लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ में इलेक्ट्रीशियन (10वीं उत्तीर्ण), इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन (8वीं उत्तीर्ण) तथा गेस्ट सर्विस एसोसिएट (फूड एंड बेवरेज) (12वीं उत्तीर्ण) जैसे रोजगारोन्मुखी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशिक्षुओं के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात सफल प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इच्छुक युवक-युवतियां लाइवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास, अग्रसेन आईटीआई के बगल में, उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया, रायगढ़ में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ के संपर्क नंबर 9827911451 एवं 8959719188 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments