कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश पंकज ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पठानिया और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा 11 जनवरी 2026, रविवार को कोरबा दौरे पर रहेंगे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 1 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पीसीसी सचिव विकास सिंह प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष राकेश पंकज ने युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला, ब्लॉक, वार्ड एवं बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
यह सम्मेलन प्रदेश स्तर पर युवा कांग्रेस की गतिविधियों और संगठनात्मक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





Recent Comments