back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशअग्रवाल संगठन का बड़ा फैसला: 18 आयोगों की टीमें ग्राम स्तर तक...

अग्रवाल संगठन का बड़ा फैसला: 18 आयोगों की टीमें ग्राम स्तर तक बढ़ाएंगी सेवा कार्य; कोरबा में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन 4 जनवरी को कृष्णा ग्रुप के सौजन्य से कोरबा स्थित हुंडई शोरूम परिसर में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश भर से आए समाज के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा समाज सेवा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ा और दूरगामी निर्णय लिया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि संगठन के अंतर्गत कार्यरत 18 आयोग अब जिला से लेकर ग्राम स्तर तक अपनी सेवाओं का विस्तार करेंगे।

बैठक में संगठन के चेयरमैन एवं प्रांतीय आयोग मुख्य संयोजक अशोक मोदी ने घोषणा की कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए प्रत्येक आयोग में जिला, तहसील, विकासखंड और ग्राम स्तर पर 11-11 सदस्यों की टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने इसे संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में निर्णायक कदम बताया।

सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए मंगल परिणय समिति की संयोजिका शोभा केडिया ने जानकारी दी कि संगठन अब तक 900 से अधिक विधवा, विधुर, तलाकशुदा एवं दिव्यांगजनों का पुनर्विवाह सफलतापूर्वक संपन्न करा चुका है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त उदाहरण है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं पर डॉ. मोहनलाल अग्रवाल, डॉ. अनिता अग्रवाल और डॉ. निर्मेश सिंघानिया ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उच्च शिक्षा ऋण, सम्मान अलंकरण तथा मेडिकल आयोग की आगामी कार्ययोजनाओं का खाका प्रस्तुत करते हुए समाज के जरूरतमंद वर्गों को सीधा लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बैठक के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संगठन की एकजुटता और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे अन्य सामाजिक संगठनों के लिए अनुकरणीय बताया। वहीं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री (श्रम एवं उद्योग) लखनलाल देवांगन ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव सेवा, दान और सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम के समापन पर कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संगठन के उपाध्यक्ष राजा मोदी (डायरेक्टर, कृष्णा ग्रुप) ने इस अवसर पर ‘कृष्णा बुलेटिन’ का विमोचन किया और कहा कि उनका समूह व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न अंचलों – रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर-सरगुजा, कोरबा सहित अन्य क्षेत्रों – से बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की व्यापकता और संगठन की मजबूती स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल (रायपुर), पी.पी. सिंह एवं पूनम चौहान ने किया। अंत में संगठन मंत्री गौरव मोदी ने सभी अतिथियों, प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के पश्चात समाजसेवियों द्वारा सप्तदेव मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। प्रांतीय स्तर की इस प्रथम बैठक की सफलता पर सभी पदाधिकारियों ने संतोष और प्रशंसा व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments